Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Foundation s Placement Drive Secures Jobs for 85 Youths Across India

टाटा स्टील फाउंडेशन के प्लेसमेंट ड्राइव में 85 युवाओं को मिली नौकरी

टाटा स्टील फाउंडेशन के प्लेसमेंट ड्राइव में 85 युवाओं को नौकरी मिली है। 763 उम्मीदवारों ने करियर काउंसलिंग सत्रों में भाग लिया। 416 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया और प्रमुख कंपनियों में नौकरी प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 12 Jan 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on

टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के वित्तीय सत्र 2024 में चलाये प्लेसमेंट ड्राइव में 85 युवाओं को नौकरी मिली है। विभिन्न पंचायतों में छह सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गईं, जिनमें 763 उम्मीदवारों ने करियर काउंसलिंग सत्रों में भाग लिया, जिनमें 274 महिलाएं भी शामिल थीं। इन सत्रों के बाद, 416 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया जिसके परिणामस्वरूप भारत भर की प्रमुख कंपनियों जैसे विसट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, एमआरएफ टायर्स, श्नाइडर और मैट फाउंड्री में नौकरी मिली है। वेस्ट बोकारो डिवीजन में चलाये प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित कंपनियों से झारखंड के 27 उम्मीदवारों को आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में एमआरएफ टायर्स और श्नाइडर जैसी कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए। कुल मिलाकर 50 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 27 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। 6 उम्मीदवारों को एमआरएफ टायर्स, भरूच (गुजरात) में नौकरी मिली, 16 उम्मीदवारों को चेन्नई (तमिलनाडु) में और 5 लड़कियों को श्नाइडर, हैदराबाद (तेलंगाना) में नौकरी मिली। बेरोजगारी की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए हर साल फाउंडेशन, जमशेदपुर स्थित मॉडल करियर सेंटर (एमसीसी) के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता है। इन ड्राइव्स का उद्देश्य 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवारों को लक्षित करना है। खासकर विशेष वंचित समुदायों के क्षेत्रों से जिनके पास न्यूनतम योग्यता के रूप में कक्षा 10 तक की शिक्षा और कुछ मामलों में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें