टाटा स्टील यूआइएसएल बागबेड़ा में करेगा नालों व कचड़े की सफाई
जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टाटा स्टील
जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टाटा स्टील यूआइएसएल) के संयुक्त तत्वावधान में बागबेड़ा क्षेत्र में नालों तथा कचड़े की सफाई की जाएगी। इसकी शुरुआत मंगलवार को उत्तरी कीताडीह पंचायत से की गई। इस अवसर पर इस विधायक संजीव सरदार, जिला पार्षद डॉ. कविता परमार के साथ-साथ विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पार्षद ने कहा कि जुलाई में ही उपायुक्त के साथ-साथ टाटा स्टील फाउंडेशन और यूआईएसएल से साफ सफाई कराने के लिए आग्रह किया गया था। पिछले साल 100 दिनों से ज्यादा क्लीनिंग ड्राइव बागबेड़ा क्षेत्र में चलाया गया था। इसका परिणाम यह हुआ कि क्षेत्र में बरसात के समय पानी का कोई असर नहीं हो पाया। दुर्गा पूजा के पहले सफाई हो जाने सेए गंदगी के अंबार से निजात मिलेगी साथ ही रोड पर बहने वाले पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।