120 विद्यार्थियों को मिली ज्योति फेलोशिप की राशि
टाटा स्टील फाउंडेशन ने गेनवेल कॉमोसल्स के सहयोग से 120 छात्रों को ज्योति फेलोशिप पुरस्कार दिए। 659 प्रतिभागियों में से चयनित छात्रों को 6000 रुपये की फेलोशिप मिली। शीर्ष सात स्कोररों को टैबलेट भी दिए...

टाटा स्टील फाउंडेशन वेस्ट बोकारो ने गेनवेल कॉमोसल्स के सहयोग से शुक्रवार को अभिवंचित समुदायों के 120 छात्रों के लिए ज्योति फेलोशिप पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। 659 प्रतिभागियों में से 120 छात्रों का चयन फेलोशिप के लिए किया गया। प्रत्येक छात्र को 6000 रुपये की फेलोशिप दी गई। असाधारण प्रदर्शन के सम्मान में शीर्ष सात स्कोररों को टैबलेट भी दिए गए। समारोह में गेनवेल कॉमोसल्स के महाप्रबंधक दीपक दासगुप्ता, टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वारी एसईबी के प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता, टाटा स्टील फाउंडेशन, वेस्ट बोकारो के यूनिट लीड आदित्य सिंह आदि शामिल थे। वित्त वर्ष 2024-25 में मांडू और गोमिया ब्लॉक के 704 छात्रों के बीच 77.90 लाख बांटे गए हैं। वहीं, पुरस्कार विजेताओं में से 439 छात्राएं शामिल हैं।
फेलोशिप वितरण का ब्योरा
- कक्षा 8 के 178 छात्र को 6,000 रुपये
- कक्षा 9 और 10 के 221 छात्र को 9,000 रुपये
- कक्षा 11 व 12 के 102 छात्र को 18,000 रुपये
- 81 स्नातक छात्र को को 25,000 रुपये
- 2 स्नातकोत्तर छात्र को 30,000 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।