जरूरतमंद लोगों की जीवनरक्षा के लिए रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी
जमशेदपुर में रक्त कम्पोनेन्ट की कमी को दूर करने के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी ने एक अभियान शुरू किया। टाटा स्टील के कर्मचारियों ने एसडीपी दान में भाग लिया, जिसमें विभाष शुक्ला ने 30वां एसडीपी दान किया।...
जमशेदपुर। रक्त कम्पोनेन्ट का लगातार कमी को दूर करने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा अपने सक्रिय सदस्य प्रभुनाथ सिंह की देखरेख में एसडीपी एवं अन्य ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन का अभियान जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस कड़ी में टाटा स्टील कर्मी व यूनियन कमिटी मेम्बर विभाष शुक्ला ने 30वां एसडीपी दान कर 51 वां रक्तदान पूरा किया। उन्होंने इससे पूर्व 19 नियमित रक्तदान के साथ 2 प्लाज्मा दान भी किया। वहीं टाटा स्टील के ही अंकुश कुमार ने 22वीं बार एसडीपी दान कर अपना 39 रक्तदान पूरा किया। उन्होंने नियमित 18 रक्तदान के साथ एक प्लाज्मा दान भी किया है। टाटा स्टील के ही दिलीप कुमार आचार्य ने 18वां एसडीपी दान के साथ अपना 56वां रक्तदान पूरा किया, उनका 38 नियमित रक्तदान है। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साह जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के साथ बढाया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।