टाटा स्टील के अधिकारियों को अब नहीं मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा
टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए अधिकारियों की सुविधाओं में कटौती जारी रखी है। कंपनी ने 1 जनवरी से अधिकारियों को हाई स्पीड इंटरनेट की राशि बंद कर दी है। फ्लैक्सी वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने वाले...
टाटा स्टील ने कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की सुविधाओं में कटौती जारी है। सोमवार को कंपनी ने अधिकारियों को हाई स्पीड इंटरनेट या ब्रॉडबैंड सेवा के लिए मिलनेवाली राशि को 1 जनवरी से बंद कर दिया है। फ्लैक्सी वर्क फ्रॉर्म होम के तहत काम कर रहे अधिकारियों को इस अवधि तक के बकाये राशि की वापसी के लिए 25 फरवरी के पहले सिस्टम में आवेदन करने को कहा गया है। इस संबंध में टाटा स्टील की उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। यह सुविधा कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी के तहत घर अधिकारियों के लिए शुरू की गयी थी। हालांकि इससे उन अधिकारियों को छूट दी गयी है जो अभी भी पूरी तरह से घर से काम कर रहे हैं तथा ऑफिस से वाई-फाई पूरी तरह एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील ने अधिकारियों के टूर समेत कई सुविधाओं में कटोती की घोषणा पहले ही कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।