Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Cuts Benefits for Employees Broadband Allowance Halted

टाटा स्टील के अधिकारियों को अब नहीं मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा

टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए अधिकारियों की सुविधाओं में कटौती जारी रखी है। कंपनी ने 1 जनवरी से अधिकारियों को हाई स्पीड इंटरनेट की राशि बंद कर दी है। फ्लैक्सी वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 24 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

टाटा स्टील ने कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की सुविधाओं में कटौती जारी है। सोमवार को कंपनी ने अधिकारियों को हाई स्पीड इंटरनेट या ब्रॉडबैंड सेवा के लिए मिलनेवाली राशि को 1 जनवरी से बंद कर दिया है। फ्लैक्सी वर्क फ्रॉर्म होम के तहत काम कर रहे अधिकारियों को इस अवधि तक के बकाये राशि की वापसी के लिए 25 फरवरी के पहले सिस्टम में आवेदन करने को कहा गया है। इस संबंध में टाटा स्टील की उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। यह सुविधा कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी के तहत घर अधिकारियों के लिए शुरू की गयी थी। हालांकि इससे उन अधिकारियों को छूट दी गयी है जो अभी भी पूरी तरह से घर से काम कर रहे हैं तथा ऑफिस से वाई-फाई पूरी तरह एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील ने अधिकारियों के टूर समेत कई सुविधाओं में कटोती की घोषणा पहले ही कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें