Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Steel Bonus Boosts Employee and Local Business Purchases

टाटा स्टील के बोनस से जमशेदपुर के बाजार की बढ़ेगी रौनक

टाटा स्टील ने बोनस की घोषणा की है, जिससे कर्मचारियों और व्यापारियों में खुशी है। इस बोनस का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, खासकर गाड़ियों, आभूषण, और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी में। धनतेरस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 10 Sep 2024 11:52 AM
share Share

टाटा स्टील में बोनस की घोषणा से कर्मचारियों के साथ शहर के व्यापारियों में भी खुशी है। उनका मानना है कि इस बार बाजार में बोनस का सीधा असर देखने को मिलेगा और हर क्षेत्र में इसका लाभ होगा। बोनस से दोगुनी होगी गाड़ियों की खरीद

ऑटोमोबाइल क्षेत्र के व्यापारी अजय भालोटिया ने बताया कि इस बार टाटा स्टील ने अच्छा बोनस दिया है। बोनस की राशि आएगी तो गाड़ियों की खरीद बढ़ेगी। अच्छा बोनस मिला है। इसलिए ज्यादातर लोग धनतेरस में गाड़ियों को लेने पहुंचेंगे। नवरात्र में भी खरीदारी बढ़ जाती है, लेकिन धनतेरस में यह संख्या काफी अधिक होती है। सात से आठ लाख तक की गाड़ी की ज्यादा डिमांड होती है, वहीं दस लाख या उससे अधिक की गाड़ियों को खरीदने वालों की संख्या कम रहेगी। अभी 25-30 गाड़ियां महीने में बिकती हैं तो वहीं पर्व में यह दोगुना से अधिक हो जाएगी। बोनस के कारण यह संख्या और अधिक बढ़ जाएगी।

कीमत घटी तो बोनस के कारण आभूषण की खरीदारी और बढ़ेगी

आभूषण कारोबारी सुनील वर्मा ने बताया कि बोनस के कारण नवरात्र से धनतेरस तक करीब एक महीने तक कारोबार काफी अच्छा रहेगा। इस बोनस के पैसे से कई लोग सामान्य तरह के गहनों की खरीदारी करेंगे तो कोई निवेश के लिए भी लेते हैं। वहीं कई लोग इसी पैसे से घर में कुछ महीने बाद होने वाली शादियों के लिए भी खरीदारी कर लेंगे। चुनाव के दौरान बाजार में रुपए नहीं थे तो सुस्ती पड़ी थी। जून में बहुत लगन भी नहीं था। लेकिन दिसंबर में अच्छी लगन है। इससे बाजार अच्छा होगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की होगी अच्छी खरीदारी

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के कारोबार शिवम कुमार ने कहा कि लोगों के पास पैसा आते ही सुविधाओं की खरीद करते हैं। इसलिए लोग इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार से खूब खरीदारी करेंगे। हम लेागों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। उम्मीद है टाटा के कर्मियों के बोनसे इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में बूम आएगा।सिर्फ यही नहीं बल्कि कपड़ा, होटल सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी खरीदारी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख