टीसीटीएस में ऑब्जर्व हो चुके टीए ने यूनियन को घेरा
अध्यक्ष ने कहा ऑब्जर्व हो चुके टीए की टाटा स्टील में नियुक्ति की कोई गुंजाईश नहींअध्यक्ष ने कहा ऑब्जर्व हो चुके टीए की टाटा स्टील में नियुक्ति की कोई
टाटा स्टील में नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार यूनियन अध्यक्ष से अपनी बातों को रखने वाले 2023 बैच के ट्रेड अप्रेंटिस कर्मियों के साथ नई कंपनी टाटा स्टील टेक्नीकल सर्विसेस (टीएसटीएस) में ऑब्जर्व हो चुके ट्रेड अप्रेंटिस के कर्मचारी भी जुड़ गए हैं। ये कर्मचारी सोमवार को यूनियन ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बात करने के लिए उन्हें चैंबर में बुलाया। उनलोगों ने अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को रखा। वे टाटा स्टील में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा गया कि जो लोग आब्जर्व हो चुके हैं, उनके लिए अलग से प्रबंधन से बात करेंगे, पर इसकी गुंजाइस बहुत कम है। उन्हें काम के दौरान परेशानी है, तो वे बताएं, उसका समाधान किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों ने काम के दौरान होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। इसपर अध्यक्ष ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि 4 नवंबर को भी कर्मचारियों ने अध्यक्ष का घेराव किया था। अध्यक्ष ने छठ के बाद मिलने को कहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।