टाटा स्टील का समर कैंप 9 से, पंजीकरण शुरू
टाटा स्टील द्वारा 9 से 30 मई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण 15 मई तक चलेगा। नए कार्यक्रम में 4-6 साल के बच्चों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियां शामिल हैं।...

टाटा स्टील की ओर से 9 से 30 मई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो है, जो 15 मई तक चलेगा। इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी ने समर कैंप पंजीकरण का उद्घाटन किया। इस साल समर कैंप के साथ-साथ टाटा स्टील कलिंगानगर, टाटा स्टील मीरामंदली, रॉ मटेरियल लोकेशंस, टाटा स्टील ग्रोथ शॉप और टाटा स्टील गम्हरिया में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स आदि शामिल हैं। इस साल 4-6 साल के बच्चों के लिए एक नई श्रेणी जोड़ी गई है, जिसमें रोलर स्केटिंग, एथलेटिक्स, किड्स ज़ुम्बा और फुटबॉल जैसी गतिविधियां शामिल हैं। चाणक्य चौधरी ने बच्चों से समर कैंप का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खेल और अभ्यास का मौका नहीं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और दोस्ती को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर है। समर कैंप में मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम से लगभग 100 बच्चों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के 40 बच्चों को भी प्रायोजित किया जाएगा। इसके अलावा, बच्चों को स्विमिंग, आर्चरी, हॉर्स राइडिंग, वॉलीबॉल, हॉकी, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। समर कैंप में गुड टच और बैड टच, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और खेलों के लिए हाइड्रेशन जैसे महत्वपूर्ण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। मौसम को ध्यान में रखते हुए, पानी के प्रबंधक और हाइड्रेशन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।