टाटा स्टील मेरामंडली में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को निकला नोटिस
टाटा स्टील ने मेरामंडली में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए नोटिस जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है और लिखित परीक्षा 28 अप्रैल से 3 मई के बीच होगी। उम्र सीमा 1 अप्रैल 2000 से 1...

टाटा स्टील मेरामंडली में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए नोटिस निकाला गया है। इसके लिए 26 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में चयन के लिए 28 अप्रैल से 3 मई तक लिखित परीक्षा की तिथि संभावित है। अप्रेंटिसशिप के दौरान नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 1 अप्रैल 2000 से 1 अप्रैल 2007 तक होनी चाहिए। डिप्लोमा में मेटलर्जी, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन तथा आईटीआई में फीटर तथा मशीनिस्ट ब्रांच में पास होना चाहिए। डिप्लोमा में 2020 या इसके बाद पासआउट होना चाहिए, जबकि आईटीआई में वर्ष 2018 या इसके बाद पासआउट होना चाहिए। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ ट्रेनिंग के लिए आवेदन लिया जा रहा है। एक वर्ष ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर परफार्मेंस का मूल्यांकन किया जाएगा। इस मूल्यांकन में सफल होने पर टाटा स्टील की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।