Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Announces Major Transfers of Executives Including Chief Level Changes

टाटा स्टील में अधिकारियों को हुआ तबादला

टाटा स्टील में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें चीफ लीगल काउंसिल का पदनाम बदलकर आईडीटी किया गया है। नए नियुक्तियों में संग्राम केसरी पांडा को चीफ कॉमर्शियल मैनुफैक्चरिंग के पद पर नियुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील में अधिकारियों को हुआ तबादला

टाटा स्टील में चीफ स्तर समेत कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है। इसके मुताबिक चीफ लीगल काउंसिल रॉ-मेटेरियल विकास मित्तल के पदनाम को बदलकर चीफ लीगल काउंसिल आईडीटी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रिंसिपल लीगल काउंसिल कुमार आकर्षण, सीनियर लीगल काउंसिल तनमय चक्रवर्ती, लीगल काउंसिल उमंग अग्रवाल, लीगल काउंसिल सब्यसाची पांडा उनके अधीनस्थ होंगे। वहीं, टाटा स्टील के हेड कॉमर्शियल मेकेनिकल सप्लाइ कांट्रैक्ट संग्राम केसरी पांडा को चीफ कॉमर्शियल मैनुफैक्चरिंग के पद पर नियुक्त किया गया है। इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट विभाग के दो अधिकारियों का पदनाम भी बदला गया है, जिसमें चीफ इंजीनियरिंग सिविल व लॉजिस्टिक अतिंदा कुमार भट्टाचार्जी का पदनाम बदलकर चीफ डीएंडई सिविल बनाया गया है। चीफ पीएंसी लॉजिस्टिक व इंफ्रास्ट्रक्चर कुलदीप कुमार अरोड़ा का पदनाम बदलकर चीफ इएंडपी लॉजिस्टिक्स व इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है। चीफ इंजीनियरिंग आयरन मेकिंग अरविंद सिंह को अगले तीन माह के लिए जी ब्लास्ट के रिलाइनिंग के लिए जमशेदपुर भेजा गया है। उनको तीन माह के लिए पदस्थापन किया गया है। ये सर्कुलर 1 मार्च से प्रभावी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें