टीएसएफए के एथलीटों ने 28 पदक जीत मचाया धमाल
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्लाइंबिंग एथलीटों ने ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट क्लाइंबिंग टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्ल
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्लाइंबिंग एथलीटों ने ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2025 में 28 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय चैंपियनशिप 13 जनवरी को शुरू हुई और शुक्रवार को समाप्त हुई। 24 पुरुष और 13 महिला एथलीटों सहित 43 प्रतिभागियों के साथ-साथ एक पुरुष और 5 महिला प्रशिक्षकों के साथ टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के एथलीटों ने विभिन्न श्रेणियों में 28/36 पदक जीते, जो बोल्डरिंग और लीड क्लाइंबिंग दोनों में इसकी उत्कृष्टता को दर्शाता है। 28 में से 2 पदक ओडिशा के टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के एथलीटों ने जीते और बाकी झारखंड के एथलीटों ने जीते। यह उपलब्धि प्रतिभा को पोषित करने और जमीनी स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल को बढ़ावा देने के लिए टीएसएफए की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।