Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Power Reports 51 PAT Growth in Q2 EBITDA Rises to 3808 Crore

टाटा पावर को दूसरी तिमाही में 1533 करोड़ का शुद्ध लाभ

टाटा पावर ने 20वीं तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट में 1533 करोड़ रुपये की कर अदायगी (पीएटी) दर्ज की, जो सालाना आधार पर 51% अधिक है। सौर विनिर्माण में वृद्धि और परिचालन दक्षता के चलते समेकित एबिटडा 23%...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 31 Oct 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर।टाटा पावर ने मंगलवार को अपनी 20वीं तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट की घोषणा की। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान 1533 करोड़ रुपये कर अदायगी (पीएटी) दर्ज की, जो सालाना आधार पर 51 फीसदी अधिक है। सौर विनिर्माण में तेजी, वितरण में अनुकूल नियामक विकास और व्यवसाय में परिचालन दक्षता के कारण तिमाही के दौरान समेकित एबिटडा 23 फीसदी बढ़कर 3808 करोड़ हो गया। इस वित्तीय वर्ष के पहले हाफ में कंपनी ने असाधारण वस्तुओं से पहले अपना अबतक का उच्चतम राजस्व, एबिटडा और पैट क्रमशः 32,057 करोड़, 7158 करोड़ और 2721 करोड़ दर्ज किया। टाटा पावर के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हमारे उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण और नवीकरणीय व्यवसायों में निरंतर विकास की गति देखी जा रही है, क्योंकि भारत बिजली के नए युग में रिकॉर्ड बिजली की मांग और निवेश देख रहा है। हमारे सभी व्यावसायिक क्षेत्रों ने तिमाही के दौरान उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे लगातार 20वीं तिमाही में पीएटी वृद्धि हुई है। मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के अनुरूप तमिलनाडु में हमारा 4.3 गीगावॉट सेल-और-मॉड्यूल प्लांट तिमाही के दौरान 2 गीगावॉट सेल उत्पादन लाइन के चालू होने के साथ और मजबूत हो रहा है। सेल प्लांट अगले महीने तक अपनी पूरी क्षमता हासिल कर लेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें