टीपीआरईएल ने सस्ते दर पर ब्याज मुहैया कराने को इंडसइंड बैंक से किया करार
भारत की टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की है, जो सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) को सुलभ और किफायती सौर वित्त पोषण प्रदान करेगा। एमएसई को 10 लाख से 2 करोड़ तक के ऋण...
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनियों में से एक और टाटा पावर की सब्सिडियरी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल या टाटा पावर रिन्यूएबल्स) ने सूक्ष्म और लघु उद्यम (एमएसई) के लिए सुलभ तथा किफायती सौर वित्त पोषण की सुविधा मुहैया कराने के लिए इंडसइंड बैंक लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इससे एमएसई के बीच व्यापक स्तर पर सौर ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा मिलेगा। इस गठजोड़ के तहत एमएसई को 10 लाख से 2 करोड़ तक के ऋण की पेशकश कर कोलैटरल-मुक्त सौर वित्तपोषण प्रदान किया जाएगा। बैंक की ऋण स्वीकृति पर निर्भर ऐसे ऋण के लिए 20% मार्जिन की जरूरत होगी। साथ ही ये ऋण प्रतिस्पर्धी ब्याज दर और 7 साल तक की पेशकश अवधि के साथ उपलब्ध होंगे। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा कि टाटा पावर रिन्यूएबल्स हरित ऊर्जा संक्रमण का नेतृत्व कर रही है और 2070 तक भारत के नेट-ज़ीरो के प्रयासों को तेज़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रतिबद्धता के एमएसई को सुलभ और सस्ते सौर ऊर्जा समाधानों के साथ सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी के जरिए हम एमएसई को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए वित्तपोषण के आसान अवसरों की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।