Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Power Partners with Noida International Airport for Renewable Energy Integration

टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई साझेदारी

टाटा पावर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए साझेदारी की है। यह साझेदारी पवन और सौर ऊर्जा आपूर्ति से संबंधित दो बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर के साथ शुरू हुई। टाटा पावर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 10 Nov 2024 05:59 PM
share Share

टाटा पावर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए साझेदारी की है। टाटा पावर के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के प्रेसिडेंट संजय बंगा, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ और एमडी दीपेश नंदा, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के सीईओ तरुण कटियार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीडीओ निकोलस शेंक और दोनों कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में नई दिल्ली में पवन और सौर ऊर्जा आपूर्ति से संबंधित दो बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए। टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो इंटरफेस का प्रबंधन करेगी। साझेदारी के तहत टीपीटीसीएल टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) से सुरक्षित एसेट्स के साथ एनआईए के लिए 10.8 मेगावाट पवन ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। हवाई अड्डे की समग्र ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए टीपीआरईएल 13 मेगावाट की ऑनसाइट सौर ऊर्जा क्षमता का विकास, संचालन और रखरखाव भी करेगी। हवाई अड्डे की स्मार्ट ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 25 साल की अवधि में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए यह कंपनी संचालन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करेगी। इसके लिए टाटा पावर और एनआईए के बीच समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें