Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Power Partners with Bhutan s Druk Green Power for 5000 MW Clean Energy

टाटा पावर ने भूटान के साथ 5000 मेगावाट उत्पादन क्षमता विकसित करने को किया करार

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ 5000 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए करार किया है। यह साझेदारी 2040 तक कुल उत्पादन क्षमता को 25000...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 21 Nov 2024 01:57 AM
share Share

भारत की बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने भूटान की एकमात्र बिजली उत्पादन कंपनी ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स की सहायक कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ 5000 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के विकास के लिए करार किया है। टाटा पावर ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह एशिया के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में दोनों देशों की दो प्रमुख बिजली कंपनियों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी है। इस ऊर्जा सुरक्षा और क्षेत्रीय ऊर्जा एकीकरण के लिए 2040 तक कुल उत्पादन क्षमता को 25 हजार मेगावाट तक ले जाना है। भूटान के थिम्पू में मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे, डीजीपीसी के एमडी दाशो छेवांग रिनजिन और टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री ल्योनपो जेम छेरिंग, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला और भूटान की शाही सरकार, भारतीय दूतावास, डीजीपीसी और टाटा पावर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी क्षेत्र में पसंदीदा स्वच्छ ऊर्जा भागीदार के रूप में हमारी साख को मजबूत करती है। हम मिलकर 5000 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता सृजित करेंगे। यह भागीदारी भूटान की जलविद्युत क्षमता का उपयोग करने में मदद करेगी और भरोसेमंद तथा 24 घंटे स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति के जरिये दोनों देशों की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें