Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Mumbai and Nanded will have three trains canceled

टाटा से मुंबई व नांदेड़ की तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग की तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से दो मार्च तक रद्द करने का आदेश दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से शुक्रवार शाम में जारी हुआ। रेलवे के अनुसार, विभिन्न स्टेशनों पर...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSat, 9 Feb 2019 05:22 PM
share Share
Follow Us on

हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग की तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 10 फरवरी से दो मार्च तक रद्द करने का आदेश दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से शुक्रवार शाम में जारी हुआ। रेलवे के अनुसार, विभिन्न स्टेशनों पर आधुनिक यंत्र लगाने समेत संरक्षा व सुरक्षा कार्यों के कारण ट्रेनें रद्द हुई हैं। इससे मुंबई व नांदेड के सैकड़ों यात्री अप-डाउन में 22 दिनों तक परेशान होंगे।

राउरकेला में 31 मार्च तक फंसेंगी 11 ट्रेनें: राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच रेललाइन विस्तार व मॉडलीकरण का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। इससे अप लाइन में हर बुधवार-शनिवार और डाउन लाइन में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार के दिन ट्रेनें लेट से चलेंगी। इससे बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन दोनों तरफ से सप्ताह में चार दिन रद्द रहेगी। कुर्ला-हावड़ा व बिलासपुर-पटना को लेट से खोला जाएगा। हावड़ा-मुंबई मेल अप-डाउन में दो घंटे तक खड़गपुर एवं चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकेगी। टाटानगर-इतवारी पैसेंजर अप-डाउन में चार घंटे लेट से खुलेगी।

रायपुर में फंस रहीं ट्रेनें: बिलासपुर के रायपुर और कलमना स्टेशनों के बीच नए थर्ड लाइन पर सिग्नल व प्वाइंट जोड़ने का कार्य 24 फरवरी तक चलेगा। सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए दिन बदलकर लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे टाटानगर व हावड़ा की ट्रेनें प्रतिदिन लेट से पहुंचती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें