टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव में 40 से अधिक निर्विरोध
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव प्रक्रिया के तहत 7 नामांकन पत्रों को रद्द किया गया, जिसके बाद 121 वैध नामांकन पत्रों की सूची जारी की गई। रविवार को नामांकन पत्र वापसी की तिथि है। 40 से अधिक...
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव प्रक्रिया के तहत शनिवार को जांच के बाद वैध नामांकन पत्रों की सूची जारी की गई। सूची को सूचनापट्ट पर चिपका दिया गया। जांच में 7 नामांकन पत्रों को रद्द किया गया। इस तरह जमा कुल 128 नामांकन पत्रों में 7 मतपत्र रद्द करने के बाद 121 नामांकन पत्रों की सूची जारी की गई। रविवार को नामांकन पत्र वापसी की तिथि निर्धारित है। अबतक 40 से अधिक प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि नाम वापसी के बाद इस संख्या में और वृद्धि होगी। जानकारी के मुताबिक एक्सल डिवीजन से महासचिव आरके सिंह, फाउंड्री से अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, प्रकाश विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। वर्ल्ड ट्रक से सभी 6 सीट, सिक्योरिटी से 1 सीट, प्लांट-1 से 4 सीट, प्लांट-1 मेंटेनेंस से 1 सीट, पीपीसी से 1 सीट, एचवीटीएल से 4 सीट को छोड़कर सभी सीट, इंजन डिवीजन से 1 सीट, प्लांट-3 से 3 सीट को छोड़कर सभी सीट, सीटीआर से 2 सीट, ट्रीम लाइन से 2 सीटों पर कमेटी मेंबर निर्विरोध चुने जाएंगे। इसके अलावा रविवार को नाम वापसी के बाद इसमें संख्या बढ़ने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 50 निर्वाचन क्षेत्र से 85 कमेटी मेंबरों का चुनाव होना है। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कर्मचारियों के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में निर्विरोध निर्वाचित होना यूनियन के वर्तमान नेतृत्व पर विश्वास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।