टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव की नियमावली जारी, 50 चुनाव क्षेत्र होंगे
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 50 निर्वाचन क्षेत्रों में 85 कमेटी मेंबर के लिए चुनाव होंगे। वर्ल्ड ट्रक एसेंबली लाइन से 6 सीटें निर्धारित की गई हैं। निर्वाचन क्षेत्र की...
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को चुनाव की नियमावली के साथ निर्वाचन क्षेत्र संख्या की भी घोषणा की गई। निर्धारित समय तक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पर एक भी दावे-प्रतिदावे दर्ज नहीं हुए। चुनाव में 50 निर्वाचन क्षेत्र संख्या का निर्धारण किया गया है, जिसमें 85 कमेटी मेंबर की 50 सीट तय की गई है। बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। कंपनी परिसर स्थित चुनाव स्थल के सूचना पट पर चुनाव नियमावली का प्रकाशन किया गया। सूची देखने को लेकर यूनियन सदस्यों की भीड़ लगी रही।
सबसे ज्यादा वर्ल्ड ट्रक एसेंबली लाइन से 6 सीटें
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव में सबसे अधिक वर्ल्ड ट्रक एसेंबली लाइन में कमेटी मेंबर के लिए 6 सीट निर्धारित की गई है। वही, फर्स्ट एसेंबली, सेकंड एसेंबली लाइन एवं फ्रेम शॉप में चार-चार कमेटी मेंबर की सीटें होंगी। तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें तीन कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा। दो कमेटी मेंबर वाले क्षेत्र 15 हैं और 28 क्षेत्र ऐसा है, जिसमें एक कमेटी मेंबर के लिए चुनाव होगा। इस तरह 50 निर्वाचन क्षेत्र में 85 कमेटी मेंबर चुने जाएंगे।
अंतिम सूची का प्रकाशन आज
20 नवंबर को चुनाव क्षेत्र के फाइनल लिस्ट का प्रकाशन होगा। इसके बाद मतदाता सूची जारी होगी। इसमें दावा या प्रति दावा 20 नवंबर तक हो सकेगा। जांच के बाद 21 नवंबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। चुनाव में वोटरों की कुल संख्या 5516 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।