टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में चुनाव की कराने की मिली हरी झंडी
चिदानंद खंडई बनाए गए चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई बनाए गए चुनाव पदाधिकारी जमशेदपुर संवाददाता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को हुई
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को हुई कमेटी मीटिंग में यूनियन चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई। यूनियन कार्यालय में आयोजित कमेटी मीटिंग में महामंत्री आरके सिंह ने आम चुनाव सत्र 2025-27 पर चर्चा करने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने सदस्यों के बीच से चुनाव समिति एवं चुनाव पदाधिकारी का नाम प्रस्ताव करने को कहा। इसके बाद चुनाव पदाधिकारी के तौर पर चिदानंद खंडई एवं उनके सहायक के तौर पर चार सदस्य गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय मिश्रा और दुर्गेश कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सदस्यों ने पारित किया। कार्यकारिणी सदस्य एवं पदधारक ने लिखित रूप में चुनाव पदाधिकारी का चयन किया। अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने यूनियन द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महामंत्री आरके सिंह से आग्रह किया गया कि वे एजेंडा पढ़कर सभा पटल पर रखें एवं बारी-बारी से प्रस्ताव पारित करने का काम करें।
पारदर्शिता के साथ चुनाव कराना जिम्मेवारी : महामंत्री
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से विधिसंवत एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यूनियन द्वारा मजदूर हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए कर्मचारी, सदस्य और पदाधिकारी को सामंजस्य बनाकर काम करने को कहा, ताकि बेहतर टीम आने वाले समय में मजदूर हित में कार्य कर सके। यूनियन सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने की प्रक्रिया का यह पहला कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।