चुनाव में उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ यह बड़ी बात : प्लांट हेड
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कहा कि वर्कर्स यूनियन चुनाव का कंपनी के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर प्लांट को वर्ल्ड क्लास बनाना उनकी प्राथमिकता है।...
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कहा कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव का असर कंपनी के उत्पादन पर नहीं पड़ा, यह बड़ी बात है। इतनी बड़ी टीम को लेकर यूनियन चल रही है। यह छोटी बात नहीं है। वे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक को जनरल ऑफिस के फोर्जा हॉल में बुधवार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, प्लांट में वर्ल्ड क्लास वाहनों का उत्पादन हो और जमशेदपुर नंबर वन प्लांट बने, यही उनकी चाहत है। आम लोग भी टाटा मोटर्स के वाहनों पर भरोसा करें, इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। तिवारी ने कहा कि प्रबंधन और यूनियन मिलकर जमशेदपुर प्लांट को हर क्षेत्र में बेंचमार्क बनाने का काम करेंगे। अपने संबोधन में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने भी प्रबंधन को पूर्व की तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में कंपनी के आइआर हेड सौभिक रॉय, जीएम (एचआर) प्रणव कुमार, सभी विभागों के हेड, यूनियन के सभी पदाधिकारी और कमेटी मेंबर शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।