टाटा मोटर्स के एआरसी मजदूर धरना पर, काम ठप
टाटा मोटर्स टाउन के एआरसी मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें लकड़ी और पेंटिंग का काम नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें महीने में केवल 8 से 10 दिन काम करने को मिल रहा है। मजदूरों ने काम बंद कर...
टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) की ओर से संचालित टाटा मोटर्स टाउन के एआरसी मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने कामकाज नहीं किया। उनका कहना है कि लकड़ी और पेंटिंग का काम नहीं मिलने के कारण महीने में मात्र 8 से 10 दिन काम मिल रहा है। एआरसी के काम को काटकर दूसरे ठेकेदार को काम दिया जा रहा है। इससे उन्हें कम से बैठा दिया जाता है। इस कारण परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। सभी मजदूरों ने कामकाज ठप कर दिया है। टाटा मोटर्स टाउन के सभी 8 सेक्टर में काम बंद है। कर्मचारी काम स्थगित कर जुस्को ऑफिस के सामने धरना पर बैठ गए हैं। मौके पर सागर महतो, करण हेंब्रम, कार्तिक सिंह ,अनिल महतो, सोनू दास, राजेंद्र शर्मा, अनूप, सुशांत साहू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।