Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Motors to start online payment of advance to cab drivers

कान्वाई चालकों के एडवांस पैसे का भुगतान अब ऑनलाइन होगा

टाटा मोटर्स ने कारवाई चालकों के एडवांस पैसे का भुगतान ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है। अब चालकों को गाड़ियों को लेकर होने वाले खर्च का पैसा डिजिटल होगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 Aug 2024 02:32 AM
share Share

टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों के एडवांस पैसे का भुगतान अब आनलाइन किया जाएगा। इससे पूर्व चालकों को दूर-दराज गाड़ियों को ले जाने में होने वाले खर्च का पैसे नकद दिया जाता था, जो अब डिजिटल होगा। धालभूम के अनुमंडलाधिकारी की पहल के बाद प्रबंधन-यूनियन ने संयुक्त बैठक कर यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही चालकों के बैंक खाते को एक सप्ताह के अंदर अपडेट भी कर दिया जाएगा। मंगलवार को टीटीसीए कार्यालय में प्रबंधन व ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के बीच हुई बैठक में यह भी सहमति बनी है कि चालक अपना लाइसेंस स्वयं जमा करेंगे तथा जिसका नंबर मिलेगा उसे ही गाड़ी मिलेगी। बैठक में टीटीसीए टेल्को ट्रांसपोर्ट कंपनी एसोसिएशन के कार्यपालक अधिकारी जेपी सिंह, टेल्को थाने की पुलिस, यूनियन महामंत्री जयनारायण सिंह, मो. महबूब, बीरेंद्र सिंह, श्याम यादव व अन्य मौजूद थे। उधर, कान्वाई संगठन के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि बीते एक मार्च से चालकों का आंदोलन जारी है। सभी चालक अति कुशल श्रेणी के मजदूर में आते हैं, ऐसे में इन सभी को 748 के दर से मजदूरी मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें