Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Leave Bank Committee Meeting Benefits Extended to Permanent Employees

टाटा मोटर्स में स्थायी होनेवाले कर्मियों को भी लीव बैंक का लाभ

टाटा मोटर्स की लीव बैंक कमेटी की बैठक में वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। स्थायी कर्मचारियों को भी लीव बैंक का लाभ मिलेगा। 2024 में 37 जरूरतमंदों को और 1446 छुट्टी लाभुकों को मदद दी गई। लीव बैंक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 9 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स लीव बैंक कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस दौरान लीव बैंक की वर्तमान स्थिति एवं लेखा-जोखा पर चर्चा हुई। अब स्थायी होने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। बैठक में लीव बैंक के चेयरमैन जे दास, सचिव वर्सिल सहाय, यूनियन प्रतिनिधि एचएस सैनी, बीके शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा आदि शामिल थे। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024 में 37 जरूरतमंद लोगों को लीव बैंक का लाभ दिया गया। 1446 छुट्टी लाभुकों को मिली। 37 लाभुकों को न्यूनतम 5 व अधिकतम 90 दिनों की छुट्टियों का लाभ दिया गया। लंबे समय से बीमार कर्मचारियों को लीव बैंक से जरूरत के हिसाब से कमेटी की संस्तुति पर छुट्टियों का लाभ दिया जाता है। लीव बैंक के पास 12000 लीव उपलब्ध है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष जो कर्मचारी स्थाई होंगे उन्हें भी लीव बैंक का सदस्य बनाया जाएगा। फलस्वरूप उनके लीव में से एक दिन का पीएल लीव बैंक में जमा लिया जाएगा। जिसका लाभ विपरीत परिस्थितियों में मजदूरों को मिलेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि लीव बैंक का बैंक बैलेंस संतोषजनक होने के कारण इस वर्ष पुराने सदस्यों का लीव जमा नहीं लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें