Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Jamshedpur Invites Applications for Full-Time Apprenticeship with Stipend

टाटा मोटर्स ने अप्रेंटिसशिप के लिए मांगे आवेदन

टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने फुल टाइम अप्रेंटिस (एफटीए) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स की अवधि 24 माह होगी और चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 8276 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 5 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स ने अप्रेंटिसशिप के लिए मांगे आवेदन

टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने फुल टाइम अप्रेंटिंस (एफटीए) के लिए आवेदन मांगा है। अप्रैल से शुरू होने वाले इस कोर्स की अवधि दो साल यानी 24 माह होगी। मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिक मेकाट्रॉनिक्स और मेकेनिक मोटर्स व्हीकल ट्रेड के लिए आवेदन मांगा गया है। चुने हुए उम्मीदवारों को प्रति माह 8276 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके चयन में महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों के साथ इंप्लाई वार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता

नन इंप्लाई सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का मैट्रिक या इसकी समतुल्य परीक्षा न्यूनतम 70 फीसदी अंक से पास होनी चाहिए। एससी-एसटी उम्मीदवारों का न्यूनतम 55 फीसदी अंक से पास होना चाहिए। इंप्लाई वार्ड की जेनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा 60 फीसदी अंक, जबकि इम्प्लाई वार्ड के एससी-एसटी उम्मीदवारों का न्यूनतम 55 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होना जरूरी है।

उम्र सीमा

नन इंप्लाई (गैर कर्मचारी) के जेनरल उम्मीदवारों का जन्म 25 जनवरी 2004 से लेकर 25 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए, जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों का जन्म 25 जनवरी 2002 और 25 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। इंप्लाई वार्ड के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। इस कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 16 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक के अंक के साथ ही मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। यही नहीं, उम्मीदवारों के कागजात का भी वेरिफिकेशन होगा। अगर कागजात डुप्लीकेट या फर्जी पाए जाते हैं तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी खत्म हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें