Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Hosts Inter-Team and Inter-School Volleyball Tournament - Winners Announced

इंटर टीम श्रेणी में टाटा कमिंस और इंटर स्कूल श्रेणी में विवेक विद्यालय जीते

टाटा मोटर्स के स्पोर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित इंटर टीम और इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में टाटा कमिंस और विवेक विद्यालय ने क्रमशः इंटर टीम और इंटर स्कूल श्रेणी में जीत हासिल की। विवेक विद्यालय ने विग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 13 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
इंटर टीम श्रेणी में टाटा कमिंस और इंटर स्कूल श्रेणी में विवेक विद्यालय जीते

टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग के तत्वावधान में इंटर टीम और इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट बुधवार को टीएमएल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। इंटर टीम श्रेणी में टाटा कमिंस तथा इंटर स्कूल श्रेणी में विवेक विद्यालय विजेता बना। वॉलीबॉल टूर्नामेंट की इंटर स्कूल श्रेणी में विवेक विद्यालय और विग इंग्लिश स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया। विवेक विद्यालय के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान में अपना दबदबा बनाए रखा और 3-1 के सेट के साथ फाइनल जीत लिया। जबकि इंटर टीम वर्ग में फाइनल मैच टाटा कमिंस और प्राइमा चैलेंजर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। आखिरकार टाटा कमिंस ने सीधे सेट में 3-0 से फाइनल जीत लिया। टाटा कमिंस के अभिषेक शर्मा को इंटर टीम श्रेणी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विवेक विद्यालय के मास्टर श्रीजेष्ठ चौहान को स्कूल श्रेणी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेताओं को टाटा मोटर्स के जीएम (ईआर) सौमिक रॉय, जीएम गोलम मंडल, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, हेड टाउन एडमिन रजत सिंह, विवेक विद्यालय के प्रिंसिपल अवधेश सिंह, विग इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य विजय शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया। टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स ऑफिसर विवेक प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे, जिन्होंने टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें