टाटा मोटर्स ने स्थायीकरण को निकाली 225 बाईसिक्सकर्मियों की सूची
टाटा मोटर्स ने अस्थायी कर्मचारियों के लिए स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरू की है। 225 अस्थायी कर्मचारियों की सूची जारी की गई है, जिनका मेडिकल टेस्ट 7 जनवरी से 7 फरवरी तक होगा। कंपनी ने पहले ही 2024 में चार...
टाटा मोटर्स के अस्थायीकर्मियों के लिए प्रबंधन तथा यूनियन ने नए साल का तोहफा दिया है। प्रबंधन ने शुक्रवार को स्थायीकरण के लिए 225 अस्थायीकर्मियों (बाईसिक्स) की सूची जारी कर दी है। इन अस्थायीकर्मियों का 7 जनवरी से मेडिकल टेस्ट शुरू होगा, जो 7 फरवरी तक चलेगा। 7 जनवरी से 7 फरवरी के बीच होगा मेडिकल टेस्ट होगा। टाटा मोटर्स प्रबंधन ने हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में 25 जनवरी को हुए त्रिपक्षीय समझौते के तहत शुक्रवार को पांचवें चरण के तौर पर 225 कर्मचारियों के स्थायीकरण की सूची जारी की। इसके पहले कंपनी ने 2024 में चार चरणों में एक हजार बाईसिक्स कर्मियों को स्थायीकरण का तोहफा दे चुकी है। पिछले सितंबर में बोनस के साथ 225 की जगह 325 बाई सिक्सकर्मियों को स्थायी किया गया था। पांचवें चरण के साथ स्थायी होने वाले कुल कर्मियों की संख्या 1225 हो गई है। ज्ञात हो कि बाइसिक्स की कुल संख्या 2700 है। इस तरह 2026 तक कंपनी के सारे बाई सिक्सकर्मी स्थायी हो जाएंगे और कंपनी में अस्थायी युग का समापन हो जाएगा। इस सूची को लेबर ब्यूरो के सूचना पट पर चिपका दिया गया है। यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि आगे भी कोशिश रहेगी कि समझौते से ज्यादा बाईसिक्स कर्मियों को स्थायी किया जाए। सूची में शामिल कर्मियों को मेडिकल टेस्ट के एक दिन पहले सारे दस्तावेज के साथ लेबर ब्यूरो से संपर्क करना है। मेडिकल टेस्ट के लिए ए शिफ्ट में काम करने वाले बी शिफ्ट में और बी शिफ्ट में काम करने वाले ए शिफ्ट में संपर्क करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।