Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Convoy Drivers Rally Against Protests Union Warns of System Collapse

कान्वाई व्यवस्था को समाप्त कराना चाहते हैं 28 चालक : यूनियन

टाटा मोटर्स के कान्वाई चालकों की बैठक न्यू रेस्ट हाउस में हुई, जिसमें धरना-प्रदर्शन की निंदा की गई। चालकों ने चेतावनी दी कि यदि आंदोलन जारी रहा, तो कान्वाई व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। केवल 28 चालक इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 17 Feb 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
कान्वाई व्यवस्था को समाप्त कराना चाहते हैं 28 चालक : यूनियन

टाटा मोटर्स के कान्वााई चालकों की एक बैठक ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जोजोबेड़ा स्थित न्यू रेस्ट हाउस में रविवार को हुई। उसमें कई माह से चल रहे धरना-प्रदर्शन की निंदा की गई। कहा गया कि ऐसे ही आंदोलन चलता रहा तो आने वाले दिनों में कान्वाई व्यवस्था समाप्त हो जाएगी तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी 28 चालकों पर होगी। उन्होंने कहा कि मात्र 28 कान्वाई चालक ही इस व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि इस आंदोलन का कोई जनाधार नहीं है। कुछ लोग ही इस आंदोलन को जिंदा रखना चाहते हैं। कुल सूचीबद्ध 975 चालकों में से मात्र 28 चालक इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हैं। बैठक में शामिल ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री जय नारायण सिंह ने कहा कि चालकों का हक छिनने वालों को मंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। किसी भी सूरत में पुरानी व्यवस्था को समाप्त नहीं होने देंगे, जिससे चालकों को नुकसान उठाना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें