Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Celebrates New Financial Year with Ceremonies and All Hands Meet

नए वित्तीय वर्ष में टाटा मोटर्स के लक्ष्य, गुणवत्ता और उत्पादकता पर चर्चा

टाटा मोटर्स कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत पूजा के साथ की। कर्मचारियों के लिए परिचयात्मक कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह ने जिम्मेदारी से काम करने की सलाह दी। ऑल हैंड मीट में टाटा संस के चेयरमैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 4 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
नए वित्तीय वर्ष में टाटा मोटर्स के लक्ष्य, गुणवत्ता और उत्पादकता पर चर्चा

नए वित्तीय वर्ष को लेकर गुरुवार को भी टाटा मोटर्स कंपनी में पूजा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह 9.30 बजे अप्रेंटिस शॉप स्थित गुरुकुल परिसर में स्थायी होने वाले कर्मचारियों के संग परिचयात्मक कार्यक्रम हुआ, जिसमें महामंत्री आरके सिंह, ईआर हेड सौमिक रॉय समेत तमाम आफिस बेयरर शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सभी स्थायी होकर जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग कीजिए। कंपनी के लक्ष्य एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए अपना काम पूरी ईमानदारी से कीजिए, ताकि आपका और कंपनी का भविष्य उज्ज्वल रहे। सुबह 11.30 बजे फाउंड्री डिवीजन में पूजा की गई। नए वित्तीय वर्ष में आयोजित पूजा में यूनियन एवं प्रबंधन के लोग शामिल हुए। प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, फाउंड्री डिवीजन के हेड डॉ देवेन्द्र सिंह पदन समेत अन्य वरीय अधिकारी एवं यूनियन के आफिस बेयरर शामिल थे।

ऑल हैंड मीट कार्यक्रम

दोपहर दो बजे जेनरल आफिस स्थित हॉल में ऑल हैंड मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वर्चुअल रूप से टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से लेकर तमाम एसकॉम मेंबर, कार्यपालक निदेशक, टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल गिरीश वाघ, सीएचआरओ सीताराम कांडी, प्रबंध निदेशक, टाटा मोटर्स, पैसेंजर एवं इटेक्ट्रिक व्हीकल शैलेश चंद्रा, प्लांट हेड सुनील तिवारी, ईआर हेड सौमिक रॉय, यूनियन महामंत्री आरके सिंह, यूनियन के तमाम आफिस बेयरर्स तथा स्थानीय वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिए। इस दौरान विगत वर्ष की उपलब्धियों, नए वित्तीय वर्ष में कंपनी के लक्ष्य, उत्पादकता समेत गुणवत्ता आदि पर चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें