टाटा कमिंस कमर्चारी यूनियन चुनाव की बजी डुगडुगी

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन चुनाव के लिए शुक्रवार को डुगडुगी बज गई। स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रमाकांत करुआ के हस्ताक्षर से यूनियन के लेटर पैड पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 13 March 2021 05:50 PM
share Share

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन चुनाव के लिए शुक्रवार को डुगडुगी बज गई। स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रमाकांत करुआ के हस्ताक्षर से यूनियन के लेटर पैड पर शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया और रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह कमेटी मीटिंग 15 मार्च को एलएचएस ट्रेनिंग हॉल में दोपहर 2.15 बजे होगी। यूनियन का तीन वर्ष का कार्यकाल इस माह पूरा हो जाएगा। अगले माह 18 अप्रैल से यूनियन चुनाव लंबित हो जाएगा। ऐसे में यह नोटिस जारी होते ही माहौल गरमा गया है। यूनियन नेताओं ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। यूनियन चुनाव का कार्यकाल इस माह मार्च में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में आगामी यूनियन चुनाव की रूपरेखा व योजना बनाने को लेकर यूनियन के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कंपनी परिसर स्थित एलएचएस ट्रेनिंग रूम में उपस्थित रहने की अपील की गई है। कहा गया है कि दोपहर दो बजे बैठक होगी, जिसमें स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य व कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।

पिछले एक साल से भंग है कमेटी:

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की कमेटी पिछले एक साल से भंग हैं। तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल में आपसी विवाद की वजह से कमेटी को भंग कर स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई थी। उस समय से कंपनी प्रबंधन स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ वार्ता कर किसी समस्या का समाधान करता है। ऐसे में चुनाव की समय-सीमा समाप्त होने के बाद अब सभी लोग चुनाव चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें