Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Cummins management seeks time on sacked union leader

टाटा कमिंस प्रबंधन ने बर्खास्त यूनियन नेता की बर्खास्तगी पर समय मांगा

टाटा कमिंस प्रबंधन ने टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री तथा स्टीयरिंग कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 12 Feb 2021 03:50 AM
share Share

टाटा कमिंस प्रबंधन ने टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री तथा स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य अरुण कुमार सिंह की बर्खास्तगी के मामले में जवाब देने के लिए उपश्रमायुक्त से चार सप्ताह का समय मांगा है। उल्लेखनीय है कि उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने कंपनी के डायरेक्टर, प्रबंध निदेशक समेत शीर्ष 11 अधिकारियों को नोटिस भेजकर इस मामले में एक और मौका देते हुए अंतिम जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया था। उन्होंने प्रबंधन को जवाब देने के लिए 10 फरवरी का समय मुकर्रर किया था। प्रबंधन ने बुधवार को जवाब सौंपते हुए कहा है कि प्रबंधन को अंतिम जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाए। इस मुद्दे पर उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने संपर्क करने पर बताया कि प्रबंधन को इस मुद्दे पर जल्द ही नोटिस भेजेंगे और उनके प्रस्ताव पर विचार करेंगे तथा प्रबंधन को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें