टाटा कमिंस प्रबंधन ने बर्खास्त यूनियन नेता की बर्खास्तगी पर समय मांगा
टाटा कमिंस प्रबंधन ने टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री तथा स्टीयरिंग कमेटी...
टाटा कमिंस प्रबंधन ने टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री तथा स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य अरुण कुमार सिंह की बर्खास्तगी के मामले में जवाब देने के लिए उपश्रमायुक्त से चार सप्ताह का समय मांगा है। उल्लेखनीय है कि उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने कंपनी के डायरेक्टर, प्रबंध निदेशक समेत शीर्ष 11 अधिकारियों को नोटिस भेजकर इस मामले में एक और मौका देते हुए अंतिम जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया था। उन्होंने प्रबंधन को जवाब देने के लिए 10 फरवरी का समय मुकर्रर किया था। प्रबंधन ने बुधवार को जवाब सौंपते हुए कहा है कि प्रबंधन को अंतिम जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाए। इस मुद्दे पर उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने संपर्क करने पर बताया कि प्रबंधन को इस मुद्दे पर जल्द ही नोटिस भेजेंगे और उनके प्रस्ताव पर विचार करेंगे तथा प्रबंधन को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।