बर्खास्तगी में टाटा कमिंस प्रबंधन ने नहीं सौंपा जवाब
टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण सिंह की बर्खास्ती के मामले में प्रबंधन ने मंगलवार को जवाब नहीं सौंपा। उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी...
टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण सिंह की बर्खास्ती के मामले में प्रबंधन ने मंगलवार को जवाब नहीं सौंपा। उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी सहित 11 पदाधिकारियों को नोटिस देकर 1 सितंबर तक जवाब मांगा था। पूर्व में सौंपे गये जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कंपनी प्रबंधन को श्रम विभाग ने गलती सुधारने के लिए दूसरी बार नोटिस जारी कर अंतिम मौका दिया था। अब प्रबंधन के खिलाफ सिविल कोर्ट में श्रम विभाग मामला दर्ज करा सकता है।
श्रम विभाग की ओर से भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के अधिकारियों ने कार्रवाई की है, जिसके कारण पदधारकों को नोटिस जारी किया है। पदधारक कंपनी के प्रति उत्तरदायी होते हैं। प्रबंधन ने कारखाना परिसर के बाहर हुई एक घटना में एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है जबकि तीन को मामूली दंड दिया है। एक ही मामले में दो तरह की कार्रवाई को अनुचित श्रम व्यवहार माना गया है। इससे लगता है कि प्रबंधन संबंधित कर्मचारी को प्रताड़ित कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।