Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Cummins Announces Partial Shutdown Due to Low Orders in August

टाटा कमिंस आज से दो दिन आंशिक व तीन दिन पूरा बंद

चालू माह में 6300 इंजन का है आर्डरचालू माह में 6300 इंजन का है आर्डर जमशेदपुर संवाददाता टाटा कमिंस में 28 तथा 31 अगस्त को फ्लैक्सी ऑफ के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 27 Aug 2024 11:46 PM
share Share

जमशेदपुर, संवाददाता। टाटा कमिंस में 28 तथा 31 अगस्त को फ्लैक्सी ऑफ के कारण आंशिक रूप से काम होगा। वहीं, 29 तथा 30 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर और 1 सितंबर को रविवार की छुट्टी के कारण कंपनी बंदी रहेगी। इसतरह कंपनी बुधवार तथा शनिवार को आंशिक रूप से खुली रहेगी तथा गुरुवार तथा शुक्रवार को पूर्णत: बंद रहेगी। कंपनी इन पांच दिनों की बंदी के बाद 2 सितंबर सोमवार को खुलेगी। इस संबंध में मंगलवार को प्लांट हेड रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है। ब्लॉक क्लोजर की अवधि का 50 प्रतिशत वेतन कर्मचारियों के प्रीविलेज लीव या केजुअल लीव से समायोजित किया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत वेतन कंपनी वहन करेगी। नोटिस में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को 28 तथा 31 अगस्त को काम पर नहीं बुलाया जाएगा, उन्हें दो माह के भीतर जरूरत पड़ने पर काम पर बुलाया जाएगा, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

अगस्त में सिर्फ 6300 ही मिले हैं ऑर्डर

अगस्त में कंपनी में सिर्फ 6300 इंजन निर्माण का ऑर्डर है, जबकि प्लांट की क्षमता मासिक 10 हजार से 11 हजार इंजन बनाने की है। इसलिए जारी सर्कुलर में कहा गया है कि वर्तमान बिजनेस जरूरतों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस दोरान कंपनी ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने के साथ मेंटनेंस, क्वालिटी तथा क्रिटिकल कस्टमर जरूरतों के क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी चार दिन ब्लॉक क्लोजर चाह रही थी, लेकिन यूनियन इसके लिए तैयार नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें