शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर चेयरमैन गंभीर, दुर्घटना रोकने को दिए निर्देश
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई और जीरो फेटेलिटी के लिए यूनियन और प्रबंधन के सहयोग की आवश्यकता बताई। उन्होंने कर्मचारियों के मनोबल को बनाए रखने, उत्पादकता...

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कंपनी तथा कंपनी परिसर से बाहर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी गंभीर दिखे। संस्थापक दिवस पर कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे चेयरमैन सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन गए तथा वहां यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि दुर्घटना कंपनी के भीतर हो या बाहर, कोई भी मौत दुखदायी है। यूनियन तथा प्रबंधन को मिलकर जीरो फेटेलिटी के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कॉरपोरेट कम्युनिकेशन को निर्देश दिया कि इसके लिए क्या किया जा सकता है, इसे देखें। हालांकि बैठक में उन्हें बताया गया कि सरकार से समन्वय कर कमांड एरिया का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा के संदर्भ में मॉडल सिटी बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में यूनियन की ओर से बताया गया था कि जमशेदपुर तथा आसपास हर महीने लगभग 30 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है।
उतार-चढ़ाव होता रहता है, कर्मचारियों का मनोबल न गिरे
इस दौरान चेयरमैन ने कंपनी के समक्ष आई चुनौतियों को बताया तथा कहा कि उतार-चढ़ाव आता रहता है। कर्मचारियों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए। उन्होंने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर देने की बात कही, ताकि नई चुनौतियों से निपटा जा सके। उन्होंने कर्मचारियों के क्षमता विकास और लर्निंग व डेवलपमेंट पर काम करने की सलाह दी। साथ ही एआई पर ट्रेनिंग देने की बात कही, ताकि कंपनी का विकास और बेहतर हो सके। टाटा स्टील की टीम को अन्य संबंधित मटेरियल के विकास पर भी ध्यान देने को कहा।
झारखंड सरकार की मंजूरी के बाद रात्रि पाली में महिलाएं करेंगी काम
बैठक में रात्रि पाली में महिलाओं के काम करने के मुद्दे पर कहा गया कि ओडिशा में सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है। झारखंड सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यहां भी रात्रि पाली में महिलाकर्मी काम करेंगी। बैठक सुबह 9.45 बजे से करीब एक घंटे तक चली। यूनियन परिसर पहुंचे चेयरमैन ने पहले यूनियन परिसर में स्थापित पूर्व अध्यक्ष स्व. वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, वीपी एचआरएम अत्रेयी सान्याल, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, एचआरएम देबाशीष चौधरी, जुबिन पालिया, राहुल दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। यूनियन परिसर में चेयरमैन तथा वरीय अधिकारियों का स्वागत टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।