Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTalent Search Academy Conducts Merit Exam Amid Rain in Jamshedpur

टैलेंट सर्च एकेडमी ने किया प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

झमाझम बारिश के बावजूद, टैलेंट सर्च एकेडमी ने जमशेदपुर के बेको पंचायत में प्राथमिक विद्यालय इन्दुरमाटी में मेधा खोज परीक्षा का आयोजन किया। प्रतियोगिता में चयनित 8 विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Sep 2024 05:19 PM
share Share

झमाझम बारिश और विपरीत परिस्थितियों में भी रविवार को टैलेंट सर्च एकेडमी के तत्वावधान में जमशेदपुर प्रखंड के बेको पंचायत अतंर्गत सुदूरवर्ती प्राथमिक विद्यालय इन्दुरमाटी में मेधा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। पीएमश्री नवोदय विद्यालय एवं नेतरहाट विद्यालय आदि में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतियोगिता कराई गई। इस संबंध में एकेडमी के अध्यक्ष हाराधन महतो ने बताया कि इसमें टैलेंट सर्च एकेडमी के प्रति स्पष्ट रूप से क्षेत्र की जनता और विद्यार्थियों का अगाध विश्वास और प्यार की झलक दिखाई देती है। इस क्षेत्र के कुल 8 विद्यार्थीयों का चयन नवोदय विद्यालय में हो चुका है जहां 12वीं कक्षा तक नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को अगले रविवार से निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में सचिव विनोद स्वांसी, प्रधान शिक्षक ओमप्रकाश चौबे, समाजसेवी सतीश चन्द्र महतो, पटमदा इंटर कॉलेज, जाल्ला के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. तरुण कुमार महतो, पूर्व मुखिया दूर्लभ बेसरा, शिक्षिका ऊषा रानी महतो, रामनाथ महतो, पूर्व एयरफोर्स ऑफिसर सरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें