Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTagore Society Hosts Art and Culture Competition with Over 600 Participants

सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों को पुरस्कार

शहर में कला और संस्कृति के विकास के लिए टैगोर सोसाइटी ने 19 जनवरी को सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया। पुरस्कार वितरण 23 फरवरी को हुआ, जिसमें 653 प्रतिभागियों में से 100 से अधिक को पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों को पुरस्कार

शहर में कला वा संस्कृति के विकास के लिए कार्यरत टैगोर सोसाइटी की ओर से सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता 19 जनवरी को आयोजित की गई। इसका पुरस्कार वितरण रविवार 23 फरवरी को आयोजित किया गया। टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने कहा कि प्रतियोगिता में शहर के 653 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें 100 से अधिक सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टैगोर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस पॉल मौजूद थे। सर्वप्रथम अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वागत भाषण टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स के अध्यक्ष डॉ. अरूप रतन बसु द्वारा दिया गया। डॉ. एचएस पॉल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टैगोर सोसाइटी की कई शाखाएं हैं। हर शाखा का उद्देश्य कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है, इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संगीता लाहिरी ने अहम योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें