स्वीगी के डिलिवरी ब्वॉय ने निकाला मौन जुलूस
घर-घर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्वीगी के डिलिवरी ब्वॉय ने गुरुवार को साकची में मौन जुलूस निकाला। उन्होंने आमबगान मैदान से अग्रसेन भवन होते पुराना कोर्ट और फिर जुबली पार्क गेट होते पुन: आमबगान मैदान...
घर-घर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्वीगी के डिलिवरी ब्वॉय ने गुरुवार को साकची में मौन जुलूस निकाला। उन्होंने आमबगान मैदान से अग्रसेन भवन होते पुराना कोर्ट और फिर जुबली पार्क गेट होते पुन: आमबगान मैदान तक पैदल मार्च किया। आगे-आगे चलने वालों ने आंदोलन से संबंधित बैनर थाम रखा था। उनके प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। पहले उनकी थोड़ी सी कमाई हो जाती थी जिससे परिवार पलता था। परंतु अभी तो गाड़ी का तेल लेने के बाद अपना खर्च निकलना भी मुश्किल है। परंतु उनकी कंपनी सुन नहीं रही है। पेट्रोल की महंगाई के बीच उनका मेहनताना काटकर कंपनी ने उन्हें आंदोलन के लिए विवश कर दिया है। वैसे उन्होंने विधायक सरयू राय से उनके बारीडीह स्थित कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे उपायुक्त से बात कर कंपनी पर दबाव बनाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने डीएलसी से मिलकर बात की है। डीएलसी ने बताया कि वे स्वीगी प्रबंधन को मेल कर उसे तलब करेंगे। अपना पारिश्रमिक कम किए जाने से नाराज होकर स्वीगी के डिलिवरी ब्वॉय मंगलवार से बेमियादी आंदोलन पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।