जिले में जेई और डेंगू के दो संदिग्ध केस मिले
जिले में जापानी बुखार और डेंगू के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। सर्विलांस टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है, रिपोर्ट दो दिन में आने की उम्मीद है।...
जिले में जापानी बुखार और डेंगू के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती हैं। सर्विलांस टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन में आने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, टीएमएच में रांची निवासी में जापानी बुखार और गोलमुरी निवासी में डेंगू के लक्ष्ण दिखने पर सर्विलांस टीम को सूचना दी गई थी। जिला सर्विलांस पदाधिकारी के अनुसार, 2024 में जापानी बुखार के संदेह में कई मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, लेकिन किसी में जेई की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, डेंगू के अबतक तीन सौ से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इधर, जापानी बुखार के संदिग्ध मिलने पर एमजीएम व सदर अस्पताल समेत जमशेदपुर के सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को सतर्क किया गया है, संदिग्ध मरीज मिलने पर टीम को तत्काल सूचना मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।