चेतना जागृत के लिए सूर्य नमस्कार जरूरी: डॉ मोहंती
सूर्य उपासना का महापर्व मकर सक्रांति पर वीमेंस कॉलेज के योग विज्ञान विभाग के...
सूर्य उपासना का महापर्व मकर सक्रांति पर वीमेंस कॉलेज के योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के साथ प्रिंसिपल डॉ. प्रो. शुक्ला मोहंती ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इससे पूर्व प्रो. मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर सूर्य नमस्कार अभ्यास की शुरुआत की।
डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने कहा कि शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए सूर्य नमस्कार का अभ्यास जरूरी है। सूर्य नमस्कार शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने तथा मानसिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने में सहायक होती है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निहारिका सिंह ने किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन योगाचार्य शुभाशीष भादुड़ी, योगाचार्य रविशंकर नेवार एवं योगाचार्य पूजा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजेंद्र जयसवाल, प्रिया कुमारी, एवं मीरा कुमारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संपन्न करने में रंजीत एवं विद्युत का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।