Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSurvey of High-Rise Buildings Near Sonari Airport Initiated by Jamshedpur Committee

सोनारी एयरपोर्ट से सटे भवनों का होगा सर्वे, बनेगा एसओपी

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोनारी एयरपोर्ट के पास सोनारी और कदमा में ऊंची इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है। नगर विकास विभाग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्य की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 17 Jan 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से सोनारी एयरपोर्ट से सटे सोनारी और कदमा में ऊंची इमारतों को सर्वे होगा। जी प्लस टू इमारतों के अतिरिक्त बनने वाले भवनों को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। नगर विकास विभाग की ओर से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एयरपोर्ट के करीब भवनों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सोनारी और कदमा एयरपोर्ट के किनारे बने भवनों का 15 दिनों में सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसकी बनाई गई रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी। सोनारी एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में मकानों की ऊंचाई तय करने और छतों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया जाएगा। पिछले दिनों में सोनारी एयरपोर्ट की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे जरूरी उपायों पर चर्चा के बाद एयरपोर्ट से सटे सोनारी और कदमा इलाकों का निरीक्षण भी किया गया। सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर लाल बत्ती लगाने को लेकर निर्देश दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें