Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSupreme Court to Hear Railway Track Maintainer Union Election Dispute

ट्रैक मेंटेनर यूनियन के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

रेलवे में ट्रैक मेंटेनर यूनियन के चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। रेलवे बोर्ड ने चुनाव पर आपत्ति जताई है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 13 वर्ष बाद चुनाव 4, 5 व 6 दिसंबर को होने हैं। ट्रैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 23 Nov 2024 05:09 PM
share Share

रेलवे में ट्रैक मेंटेनर यूनियन के चुनाव लड़ने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। रेलवे बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर ट्रैक मेंटेनर यूनियन के चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई है। रेलवे बोर्ड की अर्जी पर 23 नवंबर को सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में ट्रैक मेंटेनर यूनियन के नामाकंन को रद्द कर दिया गया था। इससे हाईकोर्ट में अर्जी दी गई, जहां से ट्रैक मेंटेनर यूनियन को दक्षिण पूर्व जोन में यूनियन चुनाव लड़ने का आदेश हो गया। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व जोन में 13 वर्ष बाद रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव 4, 5 व 6 दिसंबर को निर्धारित है। चुनाव में ट्रैक मेंटेनर यूनियन तीसरा मोर्चा बनाने की ताक में है। इससे दक्षिण पूर्व जोन में मान्यता प्राप्त मेंस कांग्रेस और मेंस यूनियन के समर्थक परेशान हैं। दूसरी ओर, टाटानगर-आदित्यपुर समेत चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न ब्रांच लाइन के स्टेशनों पर रेलवे यूनियन का चुनाव प्रचार अभियान लाइन व विभागों में जारी है। कॉलोनियों और यार्ड को यूनियन नेताओं ने पोस्टर से पाटने के साथ गेट मीटिंग कर बाइक रैली निकाल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें