गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी का समर स्पेशल कैंप आदित्यपुर में शुरू
जमशेदपुर में गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी द्वारा समर स्पेशल कैंप का शुभारंभ किया गया। यह कैंप निम्न-मध्यवर्गीय और कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बच्चों के लिए है। पहले दिन परिचय सत्र, अनुशासन और व्यायाम...
जमशेदपुर। गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से समर स्पेशल कैंप का शुभारंभ आदित्यपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को दीप जलाकर कर किया गया। यह समर कैंप शहर के निम्न-मध्यवर्गीय एवं कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बच्चों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। पहले दिन परिचय सत्र, अनुशासन की बातों, ओम का उच्चारण और व्यायाम करवाया गया।समर कैंप में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के ऐसे बच्चे जो पढ़ाई छोड़ चुके, उन्होंने भी हिस्सा लिया। यह शिविर 10 मई तक चलेगा। शिविर का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता श्रीवास्तव और गीता थिएटर के स्वयंसेवी मनीषा डे एवं दिलीप पात्रो के प्रयास से संभव हुआ।
उद्घाटन के मौके पर हिन्द आईटीआई के तहिर हुसैन, जमशेदपुर के फिल्म अभिनेता गुरुशरण सिंह, रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर की भवानी गुप्ता एवं महावीर, लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर से ओमेंदु गुप्ता, नीरज कुमार और सोनाक्षी प्रसाद शामिल हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।