Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSummer camp helps in reducing children s talent DRM

बच्चों की प्रतिभा निखारने में समर कैंप मददगार : डीआरएम

बच्चों की प्रतिभा निखारने में मददगार होता है समर कैंप। उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक छत्रशाल सिंह ने बुधवार की देर रात सेरसा द्वारा महात्मा गांधी सभागार में आयोजित समर कैंप के समापन के मौके पर कहा।...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरFri, 21 June 2019 04:32 PM
share Share

बच्चों की प्रतिभा निखारने में मददगार होता है समर कैंप। उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक छत्रशाल सिंह ने बुधवार की देर रात सेरसा द्वारा महात्मा गांधी सभागार में आयोजित समर कैंप के समापन के मौके पर कहा। उन्होंने कहा कि गर्मी छूट्टी में अभिभावक अपने बच्चों को समर कैंप में भेजें और बच्चों किस क्षेत्र में रुची रखते हैं उस पर ध्यान दें।

इस अवसर पर समापन समारोह में एक माह तक चलने वाली विभिन्न र्स्पाद्धाएं दिखाई गाई। समर कैंप में जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, कराटे, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, चेस आदि खेल का आयोजन हुआ। कैंप में विभिन्न विद्यालयों के 186 बच्चे शामिल हुए थे। समापन समारोह के दौरान समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को डीआरएम एवं विशिष्ट अतिथि सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह ने पुरस्कृत किया। मौके पर सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, सीनियर डीएन कोर्डिनेशन दीपक कुमार, सेरसा सचिव तेज प्रताप नारायण समेत काफी संख्या में अधिकारी व अभिभावक मौजूद थे।

चेस के पांच खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानित : सेरसा आद्रा मंडल में इंटर डिवीजन चेस चैंपियनशिप का आयोजन आद्रा सेरसा कांफ्रेंस हॉल में किया गया था। इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल से सेरसा के चेस खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें पांच खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर चक्रधरपुर रेल मंडल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डीआरएम छत्रशाल सिंह ने बी चटर्जी, राजेश कुमार, भरत सिंह, राम कुमार सिंह, कमलदेव नाथ को उपहार देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें