Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSujeet said - If you want to listen then listen I will not tell anything in writing

पलामू के डॉन सुजीत सिन्हा ने कहा-सुनना है तो सुनिए लिखित में कुछ नहीं बताऊंगा

पलामू के डॉन सुजीत कुमार सिन्हा को रिमांड पर लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। गुरुवार को उसके रिमांड का अंतिम दिन है। वह तीन दिनों के रिमांड पर है। बुधवार को रांची से आई सीआईडी की टीम ने उससे पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 23 Jan 2020 05:11 PM
share Share

पलामू के डॉन सुजीत कुमार सिन्हा को रिमांड पर लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। गुरुवार को उसके रिमांड का अंतिम दिन है। वह तीन दिनों के रिमांड पर है। बुधवार को रांची से आई सीआईडी की टीम ने उससे पूछताछ की। उसने कहा कि वह पुलिस से बातचीत करेगा, बातें भी बताएगा लेकिन जब उसका बयान कोई कलमबंद करना चाहेगा तो वह इसमें साथ नहीं देगा। उसके बाद उसने कहा कि हर मामले में उसे फंसाया गया है। यह बयान कोई लिखित रूप से लेना चाहे तो ले सकता है। उसने अपने बयान में बताया कि वह जेल में बंद था और बाहर अपराध हो रहा था। जब जेल में इतनी सुरक्षा रहती है तो वह बाहर में कैसे अपराध करा सकता है। सुजीत सिन्हा के खिलाफ सीआईडी के एफआईआर में आरोप है कि उसने घाघीडीह जेल से ही रांची में भाजपा नेता सहित तीन की हत्या की साजिश रची थी। मामले में सुजीत सिन्हा के साथ रांची जेल में बंद इमरान और तीन अज्ञात को भी आरोपी बनाया है। इन पर हत्या की साजिश रचने, रंगदारी मांगने का आरोप है। इसका खुलासा 21 अगस्त 2019 को रांची में हुआ था, जिसके बाद इमरान और बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले की जांच के दौरान सीआईडी को कई तथ्य हाथ लगे और उसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें