रायरंगपुर में बना रेलवे का सबवे

टाटा-बहलदा सेक्शन में रायरंगपुर एवं कुल्डीहा स्टेशनों के बीच रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने सबवे बना दिया। 30 जून शुक्रवार को यहां रेल लाइन के नीचे चट्टान आने के कारण बीच में काम रोकना पड़ा था,...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरMon, 10 July 2017 09:16 AM
share Share

टाटा-बहलदा सेक्शन में रायरंगपुर एवं कुल्डीहा स्टेशनों के बीच रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने सबवे बना दिया। 30 जून शुक्रवार को यहां रेल लाइन के नीचे चट्टान आने के कारण बीच में काम रोकना पड़ा था, क्योंकि ड्रील मशीन काम नहीं कर रही थी। रेलवे में मानवरहित क्रॉसिंग को बंद करने के लिए लाइन ब्लॉक लिया गया था। हावड़ा-मुंबई मार्ग पर टाटानगर से राउरकेला के बीच लाइन ब्लॉक लेकर रेलवे अब तक दो दर्जन से ज्यादा मानवरहित क्रॉसिंग बंद कर चुका है। सुरक्षित ट्रेन परिचालन : रेलवे में सबवे निर्माण के दौरान ट्रेनों का आवागमन जरूर प्रभावित होता है, लेकिन सुरक्षित ट्रेन परिचालन व स्पीड बढ़ाने के लिए मानवरहित क्रॉसिंग बंद करना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें