Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsStudents Protest for Backlog Exams at Kolhan University Demand Immediate Action

कोल्हान विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षा कराने के लिए सड़क पर उतरे विद्यार्थी

जमशेदपुर में कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों ने बैकलॉग परीक्षा नहीं होने के कारण शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने मार्च का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने यूजी सत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 16 Feb 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
कोल्हान विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षा कराने के लिए सड़क पर उतरे विद्यार्थी

जमशेदपुर।कोल्हान विश्वविद्यालय में अब भी स्नातक की बैकलॉग परीक्षा नहीं ली जा रही है। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है। इससे आक्रोशित विद्यार्थी शनिवार को सड़क पर उतर गए। छात्रों ने समस्याओं का समाधान तत्काल करने की मांग की। शनिवार को इसके लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से छात्रों के मुद्दों पर प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। साकची आमबगान से निकला गया यह मार्च डीसी ऑफिस तक गया। मार्च का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव मुकेश रजक ने किया। डीसी ऑफिस में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपयुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन में विद्यार्थियों ने यूजी सत्र 2020-23 एवं 2021-2024 के सेमेस्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 की परीक्षा जल्द करवा कर यूजी में नामांकन प्रारंभ करने की मांग की। इसी के साथ मांग की गई कि कोल्हान विश्वविद्यालय में स्थायी कुलसचिव की नियुक्ति की जाए। यूजी बैकलॉग सत्र 2020-23 तथा 2021-24 के सेमेस्टर 2 का फॉर्म निकालकर परीक्षा ली जाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि एलबीएसएम कॉलेज में पीजी में इतिहास एवं दर्शन शास्त्र की पढ़ाई शुरू की जाए। छात्रों ने कहा कि जमशेदपुर स्थित कोल्हान विवि के ब्रांच को इतने अधिकार दिए जाए, जिससे विद्यार्थी अपना काम ब्रांच से कर सकें। अभी चाईबासा जाना पड़ता है। मार्च में विभिन्न कॉलेजों के छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजू समाड, साबू कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, नवदीप गोप, प्रतिमा मुर्मू ,सुष्मिता सिंह, राधा कुमारी, नूपुर कुंभकार, सलोनी कुमारी, सोनामनी मार्डी, नेहा कुमारी, टीना हंसदा आदी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें