Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsStudents demand Rs 1500 for Platinum Jubilee at Sacred Heart Convent School

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में प्लेटिनम जुबिली के लिए छात्रों से मांगे 1500 रुपये

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में इस वर्ष 75वीं वर्षगांठ पर प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि इस आयोजन के लिए स्कूल द्वारा विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर पैसे देने का दबाव...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSun, 25 Aug 2019 07:03 PM
share Share
Follow Us on

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में इस वर्ष 75वीं वर्षगांठ पर प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि इस आयोजन के लिए स्कूल द्वारा विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के माध्यम से उनके अभिभावकों को गत 22 अगस्त को पत्र भेजा गया है। पत्र में अभिभावकों से 31 अगस्त तक 1500 रुपये एक लिफाफे में भरकर भेजने को कहा गया है। पत्र पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रश्मिता के हस्ताक्षर हैं। इस मामले को लेकर स्कूल के अभिभावकों ने शिक्षा सत्यागृह के अंकित आनंद को सूचना दी। जिसके आधार पर अंकित आनंद ने शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत की है। उक्त जानकारी शनिवार को अंकित ने सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल पर अभिभावकों का आर्थिक दोहन करने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें