Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरstudent of dbms career academy will apply for rechecking

खराब रिजल्ट : डीबीएमएस एकेडमी के विद्यार्थी रिचेकिंग के लिए करेंगे आवेदन

डीबीएमएस करियर एकेडमी में पढ़ने वाले 85 प्रतिशत छात्रों के फेल होने की जांच शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान कुछ कागजात डीईओ को उपलब्ध कराए गए, कुछ बाद में...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSun, 11 June 2017 11:52 AM
share Share

डीबीएमएस करियर एकेडमी में पढ़ने वाले 85 प्रतिशत छात्रों के फेल होने की जांच शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान कुछ कागजात डीईओ को उपलब्ध कराए गए, कुछ बाद में उपलब्ध कराने की बात कही गई। छात्रों के खराब रिजल्ट पर प्रबंधन से बातचीत कर इसका समाधान निकाला जाएगा। स्कूल प्रबंधन ने भी इस संबंध में एनआइओएस बोर्ड से बातचीत की। सोमवार को सभी छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन करेंगे। इसमें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा। डीईओ ने बताया कि आवेदन को फारमेट बना दिया गया है, सभी छात्र को उस फारमेट में सिर्फ साइन करना है। जांच के क्रम में यह पाया गया है कि कई छात्र ऐसे भी है, जो विषय वार उत्तीर्ण हैं, उन्हें भी अनुतीर्ण दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें