इलाज खर्च माफ करने की चिट्ठी लिख फंसे सहिस
चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू है। इसे प्रत्याशी भूल जा रहे हैं। राज्य के जल संसाधन मंत्री और जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र से एक बार फिर आजसू पार्टी के घोषित उम्मीदवार रामचंद्र सहिस आदर्श आचार...
चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू है। इसे प्रत्याशी भूल जा रहे हैं। राज्य के जल संसाधन मंत्री और जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र से एक बार फिर आजसू पार्टी के घोषित उम्मीदवार रामचंद्र सहिस आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में फंस गए हैं। एक मामले में उन्हें जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। दूसरे मामले में उनकी वजह से चार मजिस्ट्रेट फंस गए हैं। उन चारों से जवाब तलब किया गया है। सहिस जिस एक मामले में फंसे हैं वह टाटा स्टील के अधिकारी को सरकारी लेटरपैड पर लिखी एक चिट्ठी है। उन्होंने टाटा स्टील के वीपी (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी को बीते 7 नवंबर को एक चिट्ठी लिखी थी। उसमें उन्होंने टीएमएच में भर्ती कमल कुमार नामक व्यक्ति के इलाज का खर्च माफ करने का निर्देश दिया था। इसे चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।