Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरStrengthening Security in Medical Colleges SAP Forces Deployment

मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सुरक्षा में तैनात होंगे सैप जवान

झारखंड में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सैप जवानों की तैनाती की जाएगी। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक में लिया गया है, जिसमें राज्य में हाल ही में हुई एक मेडिकल छात्रा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 8 Nov 2024 05:36 PM
share Share

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सैप जवानों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य संस्थान में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए गठित राज्यस्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र भी लिखा गया है, जिसके लिए वहां कमेटी बनाई जा रही है। पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा की हत्या के बाद अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने में यह कदम उठाए जा रहे हैं। निर्णय के अनुसार, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य सैन्य बल के मेजर रैंक के पदाधिकारी को सिविल सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में या उनके उपलब्ध नहीं होने पर डीएसपी या जेसीओ रैक के पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे। एडीजी ऑपरेशंस द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों की सुरक्षा के लिए सैप बटालियन का गठन करने का प्रस्ताव दिया गया है। सर्वसम्मति से उनके गठन एवं उनके ऊपर आने वाले खर्च की रिपोर्ट तैयार कर समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि सैप बटालियन के गठन के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायतें आ चुकी हैं। यह भी कहा गया जब भी कोई घटना होती है तो उसे होमगार्ड के जवान संभाल नहीं पाते हैं। इन लोगों या तो बदल जाए या फिर सुरक्षा बलों लगाया जाए की सुरक्षा व्यवस्था हो सके।

कौन हैं सैप जवान

सैप (स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस) में सेना के पूर्व जवान होते हैं और इन्हें संविदा पर रखा जाता है। जानकारी हो कि राज्य भर के अस्पतालों में एक मात्र रिम्स में सुरक्षा के कार्य में सैप जवानों को लगाया गया है। पूरे झारखंड में सैप-वन और सैप-टू कार्यरत हैं और दोनों के प्रमुख सेना के दो सेवानिवृत कर्नल रैंक के अधिकारी हैं।

राज्य भर में अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की पहल की जा रही है। जहां होमगार्ड के जवान हैं वहां पर होमगार्ड के साथ अन्य सुरक्षा बलों को लगाए जाने को लेकर पहल की जा रही है। इसके लिए प्राथमिक स्तर पर प्रस्ताव भी रखा गया है। चुनाव के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई करते हुए सुरक्षा को और सुद्धढ़ किया जाएगा।

अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें