Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरStones pulled out of the cheek bladder of the woman in MGM know how many were there

एमजीएम में महिला के गाल ब्लाडर से निकाले पत्थर, जानिये कितनी थी संख्या

एमजीएम अस्पताल के डॉ. सरवर आलम ने शनिवार को एक महिला मरीज के गाल ब्लाडर में पथरी का सफल ऑपरेशन दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 22 June 2020 07:18 PM
share Share

एमजीएम अस्पताल के डॉ. सरवर आलम ने शनिवार को एक महिला मरीज के गाल ब्लाडर में पथरी का सफल ऑपरेशन दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से किया। इस दौरान महिला के पेट से 25 छोटे-छोटे पत्थर निकले। महिला ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है। सफलतापूर्वक ऑपरेशन पर डॉ. योगेश कुमार की यूनिट के साथी डॉक्टरों ने सरवर आलम को बधाई दी। सूचना के अनुसार, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी रोशनी परवीन 33 वर्षों से गाल ब्लाडर में पत्थरी की शिकायत से परेशान थी। निजी अस्पतालों का खर्च उठाने की स्थिति नहीं थी। इससे एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई। डॉ. आलम ने जांच के बाद सर्जरी की। सोमवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। कोरोना लॉकडाउन के दौरान एमजीएम अस्पताल में दूरबीन विधि से सर्जरी बंद थी, जो डॉक्टर सरवर आलम की पहल पर फिर शुरू हो गई। डॉ. सरवर के अनुसार, महिला के पेट से करीब 25 छोटे-छोटे पत्थर निकले हैं। गाल ब्लाडर में पत्थर होने के कारण महिला दर्द से तड़पती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें